कोटालपोखर थाना क्षेत्र ओवरलोडिंग एवं अवैध वसूली के लिए प्रसिद्ध
राँची डेस्क
हाल ही में कुछ दिन पहले कोटालपोखर थाना परिसर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग पैसे गिनते हुए दिखाई दे रहे थे एवं एक ऑडियो भी था जिसमें कोटालपोखर थाना सीमांकन क्षेत्र के बैरियर में नियुक्त किए गए दंडाधिकारी के पद पर किशन कुमार का किसी अंजान सख्स से बात करते हुए वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ था जिसमें पैसे की साफ लेन-देन की बात चल रही थी, जब यह वायरल मामला साहिबगंज जिला पुलिस अधीक्षक एव डीसी साहिबगंज को उक्त मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने कार्रवाई के नाम पर जांच कर मजिस्ट्रेट एवं सिपाही को वहां से स्थानांतरण कर दिया गया। लेकिन थाना परिसर में पैसे की लेनदेन और वायरल ऑडियो में सिपाही के पास पैसे जाने का मामला यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है एवं यह अकेले की बस की बात नहीं, इसमें थाना प्रभारी का सहयोग तो है ही साथ ही साथ सर्किल ऑफिसर सलीम वर्मा अभी सहयोग बहुत बड़ा है क्योंकि कई बार ओवरलोडिंग परिचालन से संबंधित बरहरवा c.o के फोन पर जानकारी लेने एवं जानकारी देने से संबंधित कई बार संपर्क किया जाता है लेकिन वह तो लगता है पैसे के नशे में इतना चूर हो चुके हैं कि उनको लगता है कि उनके ऊपर किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकती, यह सारा प्रकरण कहीं ना कहीं मनी लॉन्ड्रिंग एवं पत्थर घोटाले की तरफ इशारा हो रहा है इसकी जांच परिवर्तन निदेशालय के द्वारा होनी चाहिए तभी इस मामला का खुलासा हो सकेगा साथ ही साथ स्थानीय थाना कोटालपोखर के थाना प्रभारी के साथ-साथ बरहरवा सी ओ की संपत्ति की जांच आयकर आयुक्त एवं परिवर्तन निदेशालय के साथ द्वारा होनी चाहिए।
- VID-20250218-WA0142
-
ED परिवर्तन निदेशालय एवं CBI केंद्र सतर्कता आयोग करें इसकी जांच
कोटालपोखर साहेबगंज
- NIHAL SAH