हुसैनाबाद पलामू
झारखण्ड सरकार गरीबों को रियायती दर पर राशन का चावल व गेहूं उपलब्ध करा रही है, लेकिन डीलरों और दलालों के द्वारा खुलेयाम बाजारों में गरीबों का चावल गेहूं बेच दिया जा रहा है। कई डीलरों और सरकारी चावल गेहूं लेने वाले दुकानदारों पर पदाधिकारिओं ने केस कर जेल भी भेज दिया है। इसके बाद भी डीलर व दुकानदारों को डर नहीं है।ऐसे ही एक मामला हुसैनाबाद का है जहा बाजार में जेपी चौक के समीप तिवारी कम्प्लेक्स में स्थित प्राइवेट दुकानदार श्रावण गुप्ता ने एक पिकप वेन के द्वारा जिसका गाड़ी नंबर बीआर 2 जे 8444 से किसी डीलर व दलालों के माध्यम से बेचीं गई सरकारी राशन का चावल व गेहूं लिया जा रहा था। वहा पर मौजूद कई लोगों ने बताया की इसके द्वारा कई सालों से डीलरों व दलालों के माध्यम से चावल और गेहूं लिया जाता है। लेकिन पदाधिकारी मौन हैं, देखना यह दिलचस्प होगा की क्या पदाधिकारी करवाई करेंगें या नहीं।
- NIHAL SAH