चतरा।
कोयला मंत्रालय के द्वारा आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को बेस्ट ऑफ एग्जीक्यूटिव अवार्ड से पुरस्कृत किए जाने पर एटक यूनियन प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मंगलवार को महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र प्रदान कर तथा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया।साथ हीं बधाइयां दी गई। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में आम्रपाली परियोजना से कोयला का रिकॉर्ड उत्पादन 24.19 मिलियन टन महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह अपने टीम के साथ करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। कोयला उत्पादन का कृतिमान स्थापित करने एवं कोल इंडिया के बेस्ट एग्जीक्यूटिव ऑफ अवॉड के लिए दिल्ली में कोयला मंत्री, भारत सरकार द्वारा सम्मान प्रदान किए जाने पर प्रतिनिधिमंडल के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यूसीडब्लूयू एटक के महामंत्री रमेंद्र कुमार और उनकी टीम के तरफ से महाप्रबंधक को शॉल और मोमेंटो भेंट किया गया। इस मौके पर यूसीडब्लूयू के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार , क्षेत्रीय सचिव विनोद बिहारी पासवान परियोजना अध्यक्ष अमित राणा, परियोजना सचिव उदित राज के अलावा ध्रुव लोकप्रिय, रोहित प्रताप सिंह, दिलचंद दास और मगध परियोजना के सचिव दीपांशु कुमार शामिल थे।
- NIHAL SAH