रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन कसी कमर
चतरा : हंटरगंज प्रखण्ड के विश्व ख्याति प्राप्त तीन धर्मों का संगम स्थल कौलेश्वरी स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर परिसर स्थित पहाड़ के नीचे रामनवमी में शराब की बिक्री की बात पर एकबार जिला प्रशासन कमर कस ली है। इसी बीच गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन और हंटरगंज थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतेश प्रसाद, पुरूषोतम अग्निहोत्री अपने दल बल के साथ मंदिर परिसर के नीचे पहुंचे, जहां उन्होंने कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। वहीं एसडीपीओ ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- NIHAL SAH