शादी के घर में पसरा मातम, शहनाई की जगह गूंजीं चीखें, आंखों में आंसू
*2 लोगों की मौत
*कई मासूम बच्चे घायल
सी०डब्लू०एन० :- कटिहार/ रतन कुमार
बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है.. जहाँ शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं.. एक डीजे वाहन के चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
जबकि कई बच्चे घायल बताएं जा रहें है.. पूरा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के बलधीम्मा गांव का है.. हादसा कदर भयावह था कि खुशी से झूम रहे घरों में अब सिर्फ आंसुओं का सन्नाटा है..
बताया जा रहा है कि शादी स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बहालिया स्थान के पास डीजे वाहन के साथ सभी लोग पूजा करने के लिए गए थे.. इसी दौरान डीजे वाहन अचानक पीछे की ओर जाने लगा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.. इस दर्दनाक हादसे में जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई.. वहीं, दो से तीन बच्चे घायल हुए हैं.. मृतकों की पत्नियाँ—यसोदा देवी और सुनीता देवी—का रो-रो कर बुरा हाल है.. दुखद बात यह रही कि आज जिस लड़के की बारात निकलनी थी, उसी के जीजा की इस हादसे में जान चली गई.. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया..
गांव में गहरा मातम है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।