भाजपा सांसद ने खास ‘बैग’ से गांधी परिवार को घेरा, ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले पर पूछे तीखे सवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को संसद भवन में ‘एक देशएक चुनाव की संयुक्त संसदीय समिति’ की बैठक में शामिल होने पहुंचीतो उनके बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के बैग पर लिखा था, ‘नेशनल हेराल्ड की लूट।’ उन्होंने अपने बैग के जरिए गांधी परिवार पर सांकेतिक तरीके से निशाना साधने की कोशिश की।

 

इसके साथ ही इसी संबंध में उनका एक वीडियो भी सामने आया हैजिसमें वह नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार पर सवाल उठाती दिख रही हैं। इस वीडियो में भाजपा सांसद कहती हुई नजर आ रही हैंयह पहली बार है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ है। हाल ही में जो चार्जशीट ईडी ने दाखिल की हैउससे कई तरह के गंभीर आरोप उजागर होते हैंइसमें कांग्रेस की एक पुरानी कार्यशैली  उभरकर सामने आ रही है।

 

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहावह सेवा की आड़ में अपनी व्यक्तिगत संपत्ति बढ़ाने में जुटी है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। दो हजार करोड़ रुपए की संपत्ति कौड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपए में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प ली। यह ऐसी कंपनी हैजिसका 76 फीसदी स्वामित्व गांधी परिवार के पास हैइसलिए उनकी जवाबदेही बनती हैन केवल देश की जनता के सामनेबल्कि 25 अप्रैल को कोर्ट के सामने भी।

 

खास बात यह है कि भाजपा के तमाम दिग्गज नेता नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। भाजपा का कहना है कि नेशनल हेराल्ड  मामले से कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र देश की जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस और गांधी परिवार ने जिस तरह से नेशनल हेराल्ड घोटाले को अंजाम दियाउसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। यहां तक कि भाजपा सोनिया गांधी राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुकी है।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates