पहलगाम हमले को लेकर हाजीपुर सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है।
यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिससे आतंकवादियों ने देश में दहशत का माहौल पैदा करने की नाकामयाब कोशिश की है। मैं अपनी और अपनी सरकार की ओर से यह विश्वास दिलाता हूं कि जितने भी लोग इस हमले में दोषी हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज इस दुख की घड़ी में मैं उन परिवारों के साथ भी हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। इस कायराना हरकत का करारार जवाब जरूर दिया जाएगा