पटना/श्रवण राज
बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने पहलगाम की घटना पर कहा कि बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। ऐसा हम लोग सोच भी नहीं सकते हैं जिस हिसाब से टूरिस्ट पर आतंकी हमला करें आज जो खबरें आई है।
बिहार के एक व्यक्ति की मौत हुई है हैदराबाद में पोस्टिंग थी। जिन लोगों को की जान गई हैं उन सबों के प्रति संवेदना है और गहरा दुख है और हम लोग चाहते हैं कि न्याय मिले ऐसे जो भी आतंकवादी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि हम लोगों से सरकार द्वारा अभी तक कोई बात कही नहीं गई है सरकार जब अपनी बात को रखेगी तो हम लोग चाहेंगे कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को ढेर किया जाए। राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर की खोखला बात नहीं कार्रवाई होना चाहिए इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा पूरा अपोजिशन आपके साथ है हम लोग कोई राजनीति इस मसले पर न करते हैं ना होना चाहिए पूरा देश एक जूट है न्याय मांग रहा है इस घटना की जितना भी निंदा की जाए वह काम है और बहुत ही दर्दनाक यह घटना हुई है इससे पहले पुलवामा में जो हुआ था उसका भी अभी भी जांच रिपोर्ट में क्या हुआ राज्य को नहीं पता है। हम लोग जो है चाहते हैं कि रिजल्ट आए। और ऐसी आतंकवादी घटना पहलगाम में हुई, पहलगाम हाई सिक्युरिटी जोन में है अगर हाई सिक्युरिटी जोन में 20 मिनट आतंकवादी रहते हैं तो कहीं ना कहीं जांच का विषय है और सरकार को अपना जवाब दे देने दीजिए हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द ढूंढ करके आतंकवादियों को करवाई किया जाए।