खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर हुई बैठक

भागलपुर/ अतीश दीपंकर

भागलपुर के समीक्षा भवन में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रति एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्देश दिया गया। इसकी तैयारी कला संस्कृतिक -सह- परिभ्रमण समिति करेगी। निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन प्रतियोगिता के समापन के उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों के आवासन हेतु होटलों की व्यवस्था की जा चुकी है, उनके आवासन हेतु आरक्षित होटल का निरीक्षण भी किया गया है, पुनः किया जाएगा। खिलाड़ियों के ठहराव स्थल पर चिकित्सा टीम की व्यवस्था रहेगी। भागलपुर में खिलाड़ियों के पदार्पण के अवसर पर भागलपुरी चादर, स्मृति चिन्ह और फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा।
बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है शहर को खेल के रंग में रंगने के लिए चारों और होर्डिंग, कट आउट लगवाए जा रहे हैं, टोटो, ऑटो एवं बसों पर भी बैनर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। सैंडिश कंपाउंड में शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है। बैडमिंटन कोर्ट हाल में एसी लगाया जा चुका है तथा लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में निर्देशित किया गया कि आई ट्रिपल सी के माध्यम से शहर के सभी यूनि पोल पर लगे एलईडी स्क्रीन पर खेलो इंडिया का गीत चलाया जाए। पूरे शहर को खेल के रंगों से रंगा जाए।

बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates