पटना / श्रवण राज
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर राजद कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से आए पंचायत प्रतिनिधि ने भाग लिया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम के शामिल हुए इस दौरान तेजस्वी ने कहा की भारत का दिल गांव के बसा हुआ है, और जब तक हमारा गांव समृद्ध नही होगा देश आगे नहीं बढ़ सकता है।
इसीलिए पंचायत को मजबूत करना जरूरी है उन्होंने आरोप लगाया की बिहार की सरकार लगातार पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार में कटौती कर रही है, अधिकारी लगातार दवाब बनाकर पंचायत प्रतिनिधि को काम नहीं करने देते है जो की गलत है। अगर हमारी सरकार अगर आएगी तो जनप्रतिनिधि को कार्य करने के लिए फ्री हैंड दिया जाएगा जिससे गांव का विकास हो सके उन्होंने कहा की पंचायत को अधिकार मिलना चाहिए तभी जाकर पंचायती राज की कल्पना को साकार किया जा सकता है नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 20 साल से बिहार के सत्ता में जमे हुए हैं, और कोई काम नहीं कर रहे हैं। अब इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा यह सरकार खटारा हो चुकी है यही कारण है कि अफसर शाही हावी है और पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं।
बाईट:-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार