दो संदिग्ध युवक को आरपीएफ ने पकड़ा है जिसके पास से रेल ट्रैक का दर्जनों पेन्ड्रॉल क्लिप मिला

मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) /सोहराब आलम

इस वक्त एक बड़ी खबर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला के कुण्डवा चैनपुर से सामने आई है जहाँ रक्सौल दरभंगा रेलखंड के कुण्डवा चैनपुर स्टेशन के बगल के पास से दो संदिग्ध युवक को आरपीएफ ने पकड़ा है जिसके पास से रेल ट्रैक का दर्जनों पेन्ड्रॉल क्लिप मिला है अनुमान ये लगाया जा रहा है कि दोनों युवक के द्वारा रेल ट्रैक का पेन्ड्रॉल क्लिप खोल दिया गया ताकि कोई बड़ी घटना घट सके । हलाकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है । लेकिन बताया ये भी जाता है कि गिरफ्तार दोनों युवक मदरसे का छात्र भी है ।
रेल पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट में रख कर पूछ ताछ में जुटी हुई है ।
इस संबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ को ये सूचना मिली थी की कुछ युवक रेल ट्रैक पर घूम रहे है जिसके बाद रेल ट्रैक का कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करने निकले इस बीच कुछ युवक हाथ में झोला लिए घूम रहा था और जब देखा की रेल कर्मचारी आ गया तो वे लोग झोला फेख कर भागने लगे इस बीच कुछ लोग तो भाग निकले पर दो युवक पकड़ा गया जिसके बाद मौके पर आरपीएफ पहुची और जब सघन तलाशी लिया गया तो युवको के पास से दर्जन भर रेल ट्रैक का पेन्ड्रल क्लिप मिला जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए की आखिर यह सामान इन युवकों के पास से आया कैसे और क्या किसी बड़ी घटना को आजम देने के लिए कोई हरक्क्त किया गया है ।बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates