कटिहार/ रतन कुमार
मनिहारी प्रखंड के सिंगल टोला में गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन वर्षीय बच्ची सगुनी कुमारी (पिता: मनोज पासवान) के डूबने से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बच्ची अपने परिवार के साथ स्नान के लिए गंगा घाट पर गई थी, जहां यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश में जुट गई।
घटना स्थल पर पहुंचे मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मनिहारी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में स्थायी एसडीआरएफ टीम और प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से गंगा घाटों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की। स्थानीय निवासियों ने घाटों पर सुरक्षा की कमी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा संकेतक और प्रशिक्षित गार्डों की अनुपस्थिति के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं।