मेयर चुनाव का बहिष्कार करेगी आप : शैली ओबेरॉय

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को होने वाले दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का पूरी तरह से वहिष्कार करने का एलान किया है। पार्टी का कहना है कि उसके पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के लिए कल होने वाले मतदान में भाग नहीं लेंगे। पार्टी ने इस बार इन पदों के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। मुकाबला इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉयनेता सदन मुकेश गोयल और पार्षद अंकुश नारंग ने पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बहिष्कार की जानकारी दी। 

 

शैली ओबेरॉय ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी मेयर का चुनाव होने जा रहा है। आप शुक्रवार को होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेगी। इस बार आप मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाग नहीं लेगी। अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार होगी । केंद्र व राज्य के अलावा अब एमसीडी में भी भाजपा का बहुमत है। हमें उम्मीद है कि भाजपा जनता से किए अपने सारे वादों को पूरा करेगी और कोई भी बहाना नहीं बनाएगी । आप विपक्ष की भूमिका बड़ी रचनात्मक तरीके से  निभाएगी और भाजपा को उसकी जवाबदेही तय करेगी। 

 

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में एमसीडी की आप की सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए जो भी योजनाएं लेकर आईउसे भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया। हम हाउस टैक्स का प्रस्ताव लाए। इसमें दिल्ली की जनता को छूट थी कि 100 गज से कम के मकान का हाउस टैक्स माफ होगा और 100 से 500 वर्ग गज तक का हाउस टैक्स आधा होगा। यह दिल्ली की जनता को बहुत बड़ी राहत देने की बात थी। यह प्रस्ताव हाउस से पास हुआ। इसके बावजूद भाजपा के दबाव में कमिश्नर ने इसे लागू नहीं किया। इसके अलावा हमने विभिन्न विभागों के 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया और इसके लिए बजट का प्रावधान किया। इसके बाद भी निगमायुक्त इसपर कुछ नहीं किया। 

 

मुकेश गोयल ने कहा कि हमारी पार्टी ने महापौर और उपमहापौर के चुनाव में उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया है। इसलिए आप शुक्रवार को मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। भाजपा को अब सत्ता मिलने जा रही है। उनका मेयर बनने जा रहा है। दिल्ली की जनता से भाजपा ने जो वादे किए है और जो प्रस्ताव हाउस से पास हुए हैं। उनको लागू करवाने की जिम्मेदारी अब भाजपा की है। 

 

इस दौरान पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि हाउस टैक्स में छूट की प्रस्ताव सदन से पास होने के बाद भी निगमायुक्त की टेबल पर धूल फांक रही है। आप सदन में जनता की आवाज है। जनता के हित में ही आप ने मेयर चुनाव का वहिष्कार करने फैसला लिया है।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates