“शिक्षा और स्वास्थ्य पर असर डालता बाल विवाह ।”- मेयर [प्रवीण शाह] ने स्कूली छात्राओं को बाल विवाह न करने की दिलाई शपथ

बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ चल रही जागरूकता मुहीम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन  में बाल श्रम के खिलाफ सार्वजनिक जागरूकता रैली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनआईटी-1 , मेट्रो मोड़ से निकाली गई। इस रैली में लगभग 300 स्कूली छात्राओं ने हाथो में तख्ती व बैनर लेकर नारे लगाते हुए बाल संरक्षण इकाई कार्यालय तक रैली निकाली। छात्राओं  ने गुरुवार को निकाली इस रैली में बाल श्रम के खिलाफ नारे लगाए कि बाल श्रम बंद करो शिक्षा का अधिकार दोहाथों में औजार नहीं किताबें चाहिएशिक्षा से नाता जोड़ो  बाल श्रम से नाता  तोड़ो कहकर लोगों को बाल श्रम एवं बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने शिरकत की साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की मेंबर सुमन राणा भी मौजूद रही। इस मौके पर मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि आज की यह रैली एक प्रेरणादायक कदम है। यदि हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने गांवमोहल्ले और परिवार में बाल विवाह नहीं होने देंगे तभी इसका उन्मूलन संभव है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक समस्या नहीं हैबल्कि यह बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को भी बाधित करता है। यह बच्चों के अधिकारों का हनन है और उनके उज्ज्वल भविष्य में बाधा उत्पन्न करता है। यह शिक्षा स्वास्थ्य और जीवन के अन्य अवसरों को प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाती हैंउनमें कुपोषण और मातृ मृत्यु दर की संभावना बढ़ जाती है। समय है कि हम इस पर खुलकर बात करें और इसे समाप्त करने का प्रयास करें। हम सभी को मिलकर इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक समाज बाल विवाह जैसी प्रथाओं के खिलाफ जागरूक नहीं होगातब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इस अवसर पर संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम , 2006 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों और 21 वर्ष से कम आयु के लडक़ों का विवाह अवैध माना गया है। इस अवसर पर हरियाणा बाल संरक्षण आयोग से गरिमा सिंह तोमरपीपीओ हेमा कौशिक लेबर इंस्पेक्टर संदीप राठी व जिला बाल संरक्षण इकाई का समस्त स्टाफ और स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार एवं राम करण मौजूद रहे।

  • नेहा निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates