कांग्रेस नेता डॉ तारानंद सादा ने पहलगाम हमले की निंदा और केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

सहरसा/विकास कुमार

 

जिला कांग्रेस कार्यालय,सहरसा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में वरीय कांग्रेस नेता डॉ तारानंद सादा ने पहलगाम में 28 निर्दोष नागरिकों की हत्या की घोर निंदा की और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता पर कलंक है और इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।डॉ तारानंद सादा ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमला खुफिया विफलता का परिणाम था। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आतंक के नेटवर्क को खत्म करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार में 19 बड़े आतंकी हमले हुए हैं।डॉ तारानंद सादा ने कहा कि ऐसे समय में राजनीतिक रोटी सेकने से परहेज़ करना चाहिए।उन्होंने केंद्र सरकार से कड़े से कड़े कदम उठाकर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates