बिहार/लखीसराय/संतोष कुमार पाण्डेय
लखीसराय। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस दौरान लखीसराय में आरजेडी द्वारा कैंडल मार्च निकला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए। लेकिन आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास एवं आरजेडी नेता प्रेम सागर की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरजेडी जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने फोन पर इस घटना की पुष्टि भी की है और कहा कि नारा गलती से लग गया था।