बिहार/लखीसराय/संतोष कुमार पाण्डेय
शर्मा के समीप दो ट्रक की भीषण टक्कर,तीन घायल।पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
लखीसराय जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार अहले सुबह दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों चालक तथा एक उपचालक बुरी तरह घायल हो गया। भीषण टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे एक चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। जहां इलाज के लिए सभी को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। इस संदर्भ में लखीसराय की ओर जा रहा ट्रक चालक ने बताया जमुई की ओर जा रहा ट्रक चालक अनियंत्रित हो सीधे सीधे टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गस्ती कर रहे पदाधिकारी गुंजन तोमर ने बताया कि शर्मा के समीप दो ट्रक की भीषण टक्कर हो गई है। जहां पहुंचकर चालक को अस्पताल भेजा गया। लेकिन बुरी तरह फंसे दूसरे चालक को जेसीबी की मदद से ट्रक कटकर सुरक्षित बाहर निकल गया और इलाज के लिए उसे भी सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल आवागमन बहाल कर दी गई है।