गोड्डा:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में संचालित सहायता प्राप्त मदरसों में रिक्त पद के विरुद्ध पीटीआर के आधार पर नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई करने, ग्रेड चार प्रोन्नति से संबंधित लंबित कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराने, नवभारत साक्षरता मिशन के तहत जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा करने, जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केन्द्रो में पदस्थापित प्रखंड संसाधन सेवी एवं संकुल संसाधन सेवी के साथ समीक्षा करने, वित्तीय वर्ष 2024- 25 में पोशाक वितरण, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति से अच्छादन, फिलो के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाए जा रहे टू- वे क्लासेस की स्थिति की जानकारी, मध्यान भोजन योजना अंतर्गत एसएमएस संप्रेषित करने, सरस्वती वाहिनी माता समिति से संबंधित अनुदेशों का अनुपालन, विभिन्न वाद के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।
- NIHAL SAH