सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस तीन आरोपियों को मारी गोली. हथियार बरामद
गोपालगंज/प्रदीप शर्मा
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पेटभरिया चवर के समीप पुलिस और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। वही इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को उसके पैर में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा है। जख्मी आरोपियों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बिन टोली निवासी संतोष बिन के बेटा करीमन कुमार,स्वामी नाथ प्रसाद के बेटा अभिषेक कुमार और भदई बिन के बेटा सोनू कुमार शामिल है।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार अभिषेक कुमार के निशान देही पर अन्य दोनों आरोपी सोनू और करीमन की गिरफ्तारी के लिए उसके एक सुनसान चंवर के पास पहुंची उसे लेकर गए इसी बीच पुलिस को आने की भनक लगते ही आरोपियों द्वारा फायरिंग करना शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अपना पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। तभी पुलिस की गाड़ी पर बैठे गिरफ्तार आरोपी अभिषेक भागने लगा जिसके बाद उसके पैसे में गोली मारी गई और उसे हिरासत में लिया गया। इसके बाद जब पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची तो दो आरोपियों को गोली पैर में लगी जिसके बाद दोनों सोनू और करीमन को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके से एक देशी कट्टा एक देशी रिवॉल्वर के साथ कुछ कारतूस बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है। इस संदर्भ में सदर एसपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक चंवर है जहां हम लोग छुपते हैं अगर हम लोग को शराब लाते हैं तो वही रखते हैं और रुकते हैं। जिसके निशान देही पर लगभग दो ढाई बजे के आसपास और उसी चंवर वाले एरिया में पहुंचे। जहां पहले से ही कुछ लोग इकट्ठा हुए थे पुलिस पहुंचते ही आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की इसी बीच आरोपी एक आरोपी पुलिस की गाड़ी से भागने का प्रयास करने लगा है। जिसे गोली मारी गई।इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो लोगों को गोली लगी।साथ ही मौके से देशी कट्टा, रिवॉल्वर कारतूस बरामद किया गया। जख्मी का।इलाज कराया जा रहा है और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।