गोड्डा/पथरगामा:- बीते दिनों प्रखंड अंतर्गत लखनपहाड़ी गांव में राजमहल थाना क्षेत्र के आशीष किशोर मिश्रा (उम्र करीब 38 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस ने मृतक की सास व पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया। आशीष किशोर मिश्रा की मौत बीते 18 अप्रैल 2025 को संदेहास्पद स्थिति में उसके ससुराल लखनपहाड़ी में हो गयी थी। इस मामले को लेकर पथरगामा थाना में कांड संख्या 67/ 25 दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया था। दामाद आशीष कुमार मिश्रा कई दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मृतक आशीष किशोर मिश्रा की पत्नी इंदु देवी उर्फ स्वीटी एवं सास आशा देवी को पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने महिला पुलिस के साथ पूछताछ के लिए थाना लाया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया। इस मामले में कुल छह नामजद सहित एक अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया था, जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस लगी थी।
बताते चलें कि मृतक अवध किशोर मिश्रा राजमहल के मटिहाल का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मायके में रहती थी। वहीं घटना के कुछ दिनों पहले से युवक अपने ससुराल लखनपहाड़ी में रह रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद ससुराल से युवक का शव बरामद किया गया था जहां युवक के शव पर हल्के चोट के निशान पाये गये थे। गुरुवार की देर रात युवक का शव ससुराल से बरामद कर पथरगामा थाना लाया गया और फिर शव का पंचनामा कर सुबह पुलिस द्वारा शव को सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। वहीं दोपहर में शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव को घर राजमहल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी। इस बाबत मृतक के पिता अवध किशोर मिश्रा ने थाने में हत्या की आशंका से संबंधित आवेदन दिया था। पिता को शक था कि उनके पुत्र की हत्या की गयी है। बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं, यह भी बताया गया था कि जहरीला पदार्थ देकर उनके पुत्र को बेहोश किया गया और मारपीट की गयी है, जिससे शरीर पर चोट के निशान पाये गये थे। वहीं पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया था और कहा था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
- NIHAL SAH