चौथी आँख:-भागलपुर/अतीश दीपंकर
भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।सजौर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह को सूचना मिली थी कि ,सजौर बाजार में एक स्कॉर्पियो पर सवार व्यक्ति द्वारा खुलेआम फायरिंग की जा रही है। सजौर थाना अध्यक्ष सूरत सिंह ने अपने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एक स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाये। पूछ-ताछ में आरोपियों ने बताया कि , उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी की खुशी में फायरिंग की थी। पुलिस ने इसे एक गंभीर दंडनीय अपराध मानते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक दोनाली बंदूक, एक रायफल, 38 जिंदा कारतूस, 8 खोखे और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजीव रंजन और किशोर रंजन है।इनके खिलाफ सजौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी टीम गठित की गई थी।इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर सीटीएसपी शुभांक मिश्रा ने देते हुऎ कहा कि, फायरिंग किसी भी मायने में सही नहीं है अगर फायरिंग करते हैं तो यह कानूनन अपराध है। इसी धारा के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया है।