बोरियो में बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग और ज्ञान सेतु पुस्तिका का वितरण

साहिबगंज/बोरियो:- झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों में बच्चों के बीच निशुल्क स्कूल बैग और ज्ञान सेतु का अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करना है।

 

वितरण कार्यक्रम में पीएस उर्दू दनवार, यूपीएस कोलखा, यूपीएस बड़ा घाघरा, पीएस बड़ा पांगडों, यूएचएस सती चौकी पांगडों, पीएस उर्दू बड़ा मदनशाही, यूपीएस मांझी टोला तेलो, मोहली टोला मोतीपहाड़ी, यूएमएस बड़ा बियासी, पीएस पत्थर घट्टा और यूएमवि काशी गुनिया आदि स्कूलों में बच्चों को स्कूली बैग और ज्ञान सेतु की पुस्तकों का वितरण हुआ।

 

इस मौके पर सीताराम हांसदा, अर्मीना खातून, देवनारायण शाह आदि शिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

ज्ञान सेतु पुस्तिका बच्चों को विभिन्न विषयों में अपनी समझ और ज्ञान को बढ़ाने में मदद करती है। यह पुस्तिका बच्चों को सीखने के नए तरीके सिखाती है और उनकी शैक्षिक प्रगति में सहायक होती है।

 

स्कूल बैग बच्चों को अपनी पुस्तकें और अन्य शैक्षिक सामग्री ले जाने में मदद करता है। यह बच्चों को अपने स्कूल के काम को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने में सहायक होता है।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates