जहानाबाद में हर्ष फायरिंग में एक घायल

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के नीम खैरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक बाराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार, बारात ओकरी थाना क्षेत्र के सकढौहा गांव से आई थी और नीम खैरा के सामुदायिक भवन में ठहरी हुई थी। समधी मिलन कार्यक्रम के दौरान डीजे पर नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से गोली चला दी, जो सीधे दुर्गेश को जा लगी। गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई।दुर्गेश के पिता राम विनय कुमार ने बताया कि उनका बेटा नाच-गाने के दौरान मौजूद था, तभी अचानक गोली लग गई। डॉक्टर ए.के. नंदा के अनुसार, युवक के शरीर पर कई जगह गोली के निशान हैं। एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली शरीर के किन हिस्सों में लगी है।घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस घायल युवक से संपर्क साधने और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates