बाढ/शंकर शर्मा
बाढ़ पहुंचे तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर दिया बड़ा बयान कहा लालू जी आगे आगे रहते हैं तो केंद्र सरकार पीछे-पीछे चलती है,बाढ़ के एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 30 साल से लालू जी की डिमांड रही थी और अब जाकर केंद्र सरकार ने पूरे देश में जाति जनगणना कराने का ये फैसला लिया है, ये हम लोगों की जीत है,लालू जी आगे आगे रहते हैं और केंद्र सरकार उनके पीछे-पीछे चलती है दरअसल आज तेजस्वी यादव बाढ़ में करणवीर यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया की पुत्री की बुधवार को हुई शादी के बाद वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे, लल्लू मुखिया ने नेता प्रतिपक्ष को चाँदी का मुकुट पहना कर किया स्वागत,वहीं जब मीडिया ने जाति जनगणना को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह लालू जी की मेहनत का परिणाम है कि आज देश भर में जातिगत जनगणना के लिए केंद्र सरकार को राजी होना पड़ा!