कटिहार/ रतन कुमार
जातीय जनगणना पर अब क्रेडिट लेने का होड़ मचा हुआ है, एनडीए इसी को लेकर आज बिहार के सभी जिलों में प्रेसवार्ता आयोजित कर इसे एनडीए की उपलब्धि बता रहे हैं, इसी कड़ी में कटिहार में एनडीए के पूर्व विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव भूमिपाल रॉय ने कहा कि जातीय जनगणना के बारे में पूरे बिहार को पता है कि “नीतीश ने दिखाया इंडिया ने अपनाया” के तर्ज पर ही जातीय जनगणना की इस उपलब्धि को देखा जा सकता है, उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई देते हुए कहा कि जो लोग अभी क्रेडिट लेना चाह रहे हैं उनलोगों के लिए सिर्फ इतना ही कहेंगे कि कभी बिहार में पति पत्नी की भी सरकार रही है लेकिन उस समय इनलोगों ने कुछ नहीं किया और अब क्रेडिट लेना चाहते हैं।