आज यह कार्यक्रम मोतिहारीं के गांधी सभागार में आयोजित हुआ जिसमें वीआईपी सुप्रिमो मुकेश सहनी राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय सामिल हुए ।
वही इस कार्यक्रम में वीआईपी सुप्रिमो मुकेश सहनी ने जातीय जनगणना पर चिराग पासवान पर जमकर भड़ास निकाला ।
मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान मोदी के गोद में बैठ कर यह कह रहे है कि जनगणना का रिपोर्ट साझा नहीं किया जाना चाहिए ।
उनको ये नहीं पता है कि यही मोदी सरकार उनके परिवार को बाँट दिया ।
उनको हमारा सलाह है कि वे ऐसी राजनीती न करे की समाज उनको बहार कर दे ।
ओवैसी के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी ने कहा कि कोई कही आए जाए पर इस बार बिहार में एनडीए और महा गठबंधन के बीच आमने सामने चुनाव होगा और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे ।