पटना ग्रामीण एसपी के निर्देशन में बाइक चोरों के अंतरजिला बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 21 बाइक के साथ 7 गिरफ्तार
पटना/श्रवण राज
पटना/दीदारगंज से सटे दीदारगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने बाईक चोरी और लूट में उत्पात मचा रखा था। लगातार बाईक चोरी की घटनाओं से आए दिन लोग परेशान थे। पुरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पटना के ग्रामीण एसपी ने पुरे पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मूड में रहने को निर्देशित किया ।
वही इसी कड़ी में बीते 3 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लूट व चोरी के बाईक की खरीद-बिक्री करने के लिए निजामपुर बगीचे में एकत्रित हुए हैं। पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की जहाँ से 3 बाईक के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पुछताछ के क्रम में इनके ही निशानदेही पर एक अन्य युवक को मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है और अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 24 घंटे में 18 और चोरी व लूट की बाईक को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
पुरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि ये एक अंतरजिला गिरोह है जो मुख्यतः बाईक लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बाईक को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ये पास के ही शराब की ढुलाई के लिए सस्ते दामों में वैशाली जिले के रूस्तमपुर दियारा इलाके में बेच दिया करते हैं। पटना जिले के नदी थाना, फतुहा थाना, दीदारगंज थाने से ही ये लोग मुख्यतः लूटपाट करते थे और नदी के उस पार बाईक को ठिकाने लगाते थे। पटना पुलिस की यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। सभी गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास संबंधित थानों से पता किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी-1 निखिल कुमार, थानाध्यक्ष दीदारगंज, थानाध्यक्ष नदी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
वही बाइक चोरी व लूट की घटना में राहुल महतो उर्फ कल्लू, रौशन, शंभु, पिंटू, रंजन, चंदन, जितेन्द्र उर्फ मोछू शामिल रहे।