जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, कोर्ट आदेश के बावजूद जारी है कब्जे की कोशिश

कटिहार/ रतन कुमार

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के इमली गाछ पेट्रोल पंप के पास 11 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच वर्षों पुराना विवाद एक बार फिर गहराता जा रहा है। गयासुद्दीन का आरोप है कि नजमा खातून ने जमीन पर असामाजिक तत्वों के साथ जबरन कब्जा करने प्रयास किया है और दावा कर रही हैं कि यह जमीन उन्हें 1991 में स्वगीय अब्दुल वहाब को अब्दुल सत्तार ने मोखिक दान में दिया और अब्दुल वहाब ने नजमा खातून को 1994 में मोखिक दान दिया । गयासुद्दीन का कहना है कि 1990 में ही उनके पिता अब्दुल सत्तार का निधन हो गया था, तो ऐसे में 1991 में दान देने का दावा पूरी तरह झूठा है। और जबकि 1982 में अब्दुल सत्तार ने अपने पुत्र गयासुद्दीन को खरीद केवला कर दिया था ।उन्होंने बताया कि 2012 में न्यायालय ने इस जमीन पर दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार के कार्य से रोक दिया था। इसके बावजूद नजमा खातून के द्वारा जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य जबरन कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर गयासुद्दीन ने नगर थाना को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर काम को रुकवा दिया। फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है और दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। गयासुद्दीन ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

बाइट :- गयासुद्दीन जमीन मालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates