बगहा/नरेंद्र पांडेय
बगहा की पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये का ईनामी शेख बरकत उर्फ फकरे आलम को छापेमारी के दौरान तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने कार्यालय कक्ष में । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ईनामी शेख बरकत उर्फ फकरे आलम उम्र 31 वर्ष , पिता शेख तैयब, ग्राम मानना, थाना – रामगढवा, जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी का निवासी है। जो बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के विभिन्न कांडों के फरार और ईनामी अभियुक्त था। एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा जेदारपलयम, थाना – नामागिरी पटई , जिला नामक्कल तमिलनाडु के स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौतरवा थाना कांड संख्या – 87/24 के फरार एवं चौतरवा थाना कांड संख्या – 88/24 के वांछित अभियुक्त को तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पुछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तथा अन्य अपने साथी अपराध कर्मियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
मुर्गा व्यवसायी को गोली मार किया था जख्मी
एसपी ने बताया कि 24 मार्च 2024 को चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा कोर्ट माई स्थान के नजदीक गोरखपुर मुर्गा व्यवसायी पिक अप वाले को हथियार से लैस होकर मोटरसाइकिल से पीछा कर इनके व इनके साथियों के द्वारा पिक अप भैन के दोनों तरफ से गोलीबारी कर चालक और खलासी दोनों को गोली मार कर जख्मी कर लूटपाट की घटना की गई थी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अपराधी शेख बरकत उर्फ फकरे आलम गिरफ्तारी की डर से दुसरे राज्यों में छुप कर रह रहा था। उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई थी, बावजूद भी फरार चल रहा था। इनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
आपाराधिक इतिहास
बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना कांड संख्या- 87/24 और 88/24 दर्ज है।
छापेमारी दल किया जायेगा पुरस्कृत
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेंद्र, चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, अनुसंधान कर्ता सब – इन्स्पेक्टर ज्योति पुंज, डीआईयू टीम के साथ ही सिपाही 641 राकेश कुमार शर्मा व चालक 49 राकेश कुमार शामिल रहे।