आजादी के बाद पहली बार शेखपुरा से दिल्ली के लिए खुली समर स्पेशल ट्रेन

 

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

समर स्पेशल ट्रेन को सांसद अरुण भारती ने दिखाई हरी झंडी

पहलगाम हमले पर भी सांसद ने कही बड़ी बात

क्षेत्रीय विधायक ने कहा यह ट्रेन हमेसा चले इसकी होगी मांग

शेखपुरा. आजादी के पहले से कियुल-गया रेलखंड पर वर्ष 2014 में पहली वार पीएम मोदी बने तब इस खंड का दोहरी करण हुआ और विद्युति करण हुआ और आज के तारीख में शेखपुरा से दिल्ली तक यहां ट्रेन खुली यह इस जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. गौरतलब हो की आजादी के बाद पहली बार शेखपुरा से दिल्ली के लिए आज समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. इस ट्रेन को आज जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सांसद के साथ भाजपा नेता सह राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि बीपीन मंडल, सांसद अरुण भारती के प्रतिनिधि लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के अलावे एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने मीडिया से बात करते कहा की शेखपुरा में आजादी के बाद दिल्ली तक जाने के लिए यह पहली ट्रेन मिली है. इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को धन्यबाद दिया है. सांसद ने कहा है की यह ट्रेन शेखपुरा से हमेसा के लिए खुल सके इसका मांग भारत सरकार के रेल मंत्री से करेंगे. वहीं सांसद पत्रकारों द्वारा ट्रेन का परिचालन सात घंटे लेट के सवाल पर सांसद ने कहा की जब शादी का माहौल होता है तब थोड़ी बहुत देर सवेर होती रहती है.

पहलगाम हमले पर सांसद ने कही बड़ी बात

सांसद ने कहा की देश के पीएम माननीय मोदी जी लगातार पहलगाम हमले पर नजर बनाए हुए हैं. हमारी भारतीय सेना आतंकबादियों की तरह तुरंत हमला नही करता है. सब सोच समझकर भारतीय जवान हमला करते हैं. देश के जवान इस पाकिस्तान को जल्द जबाब देंगे और जब जबाब देंगे तब सबको सबकुछ खुलकर पता लग जायगा.

क्षेत्रीय विधायक ने कहा ट्रेन परिचालन से खुशी लेकिन यह मांग पूरी नही

शेखपुरा के क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार ने समर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की शेखपुरा से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बेहद ही शेखपुरा के लिए खुशी की बात है. लेकिन यह ट्रेन अगर हमेसा चलती तो बेहतर होता. साथ ही विधायक ने कहा की यहाँ ट्रेन नियमित रूप से शेखपुरा से चल सके इसके लिए वे भारत सरकार के रेल मंत्री से मांग करेंगे.

वहीं रेल यात्री ब्रिज किशोर सिंह, सुरेश दास, मुस्कान कुमारी, अंजलि कुमारी, अजय कुमार, राखी कुमारी और आनंद कुमार ने बताया की शेखपुरा से आजादी के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए खुली है यह बेहद ही खुशी की बात है. इससे शेखपुरा के लोगों को दिल्ली जाने मे काफी सलूहियत होगी. वहीं रेल यात्री बृजकिशोर सिंह ने कहा की वे महाबोधि ट्रेन से दिल्ली जाने वाले थे लेकिन उन्होंने उस ट्रेन का टिकट केंसिल करा दिया ताकि वे शेखपुरा से खुलने वाली इस पहली ट्रेन से यात्रा कर सकें. वहीं रेल यात्री ने यह भी कहा की शेखपुरा से ट्रेन खुली इस बात की खुशी है लेकिन इस समर स्पेशल ट्रेन में पहले ही दिन कम पैसेंजर है और ट्रेन सात घंटे लेट भी है जो सही नही है. समय में सुधार हो और ट्रेन का परिचालन सही हो इसके लिए रेल यात्री ने रेल प्रशासन से मांग किया है.

समर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सांसद ही नही क्षेत्रीय विधायक और रेल प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे जिसमे स्टेशन मास्टर भगवत रविदास, एसीएम दानापुर पंकज कुमार, आरपीएफ कमाडेंट श्री एचएन राम आरजीएम इंस्पेक्टर क्यूल श्री प्रशांत कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश यादव के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates