कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार में विधायक आवास के पास हुई गोलीबारी, नगर थानाक्षेत्र के दुर्गापुर मोहल्ला में बरारी विधायक विजय सिंह के आवास के पास हुई है गोलीबारी, गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, घायल की पहचान पड़ोस के ही कालू झा के रूप में हुआ है, जिसका प्रारंभिक इलाज कटिहार सदर अस्पताल में किए जाने के बाद आगे बेहतर इलाज के लिए कालू झा को कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, बताते चले कि कालू झा को गर्दन के पास गोली लगी है, पूरे मामले पर प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि नगर थानाक्षेत्र के दुर्गापुर शिवमन्दिर के पास घटना हुई है, पूरे मामले पर जांच किया जाएगा।