सासाराम/अविनाश श्रीवास्तव
सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है। सासाराम के मनीष रंजन की पहलगाम आतंकी हमले में हत्या कर दी गई थी।
बीते रात जब भारत ने पाकिस्तान पर बदले की कार्रवाई की है तो आईबी ऑफीसर मनीष रंजन के परिवार के लोग तथा उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। चुकी परिवार के सभी लोग पश्चिम बंगाल के झालदा गए हुए हैं। जहां उनका क्रिया कर्म चल रहा है। कल ही 13वीं का संस्कार बीता है और आज भारत की सेना ने पाकिस्तान पर मुकम्मल कार्रवाई की है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
परिवार के लोग तथा उनको चाहने वाले लोग काफी राहत महसूस किए हैं तथा कह रहे है कि अब मुकम्मल कार्रवाई चाहिए। पूरा POK और टुकड़े-टुकड़े में पाकिस्तान चाहिए। तभी उन लोगों के कलेजे को ठंडक मिलेगी।