लखीसराय/संतोष कुमार पाण्डेय
लखीसराय।पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक किया है।पाकिस्तान के नौ जगहों पर आतंकियों के ठिकानों पर प्रहार किया गया है। जिसको लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है।
जिसकी झलक लखीसराय में भी देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ सड़क उतर गए हैं। और सरकार और भारतीय सेना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खासकर बीजेपी कार्यकर्ता शहीद द्वार के समीप जमकर आतिशबाजी भी किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय सेना ने जांबाजी दिखाते हुए आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। भारत पाकिस्तान को करारा जबाब देगी,पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान को भारी पड़ेगा।