कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार में आपसी जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया है। मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत पागलबाड़ी गांव में मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस जघन्य वारदात को मुकेश के चचेरे भाई गुड्डू यादव और सूफल यादव ने अंजाम दिया। चर्चा है कि परिवार के बीच जमीन के छोटे से हिस्से को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
देर रात कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि गुड्डू और सूफल ने मुकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल मुकेश को तुरंत मनिहारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया और इंसाफ की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।