कटिहार/रतन कुमार
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब पूरे विश्व भर में अलग स्वैग में है, सोशल मीडिया में “ऑपरेशन सिंदूर” शोर मचाया हुआ है, पाकिस्तान पर भारत के इस एयर स्ट्राइक का नाम आखिर “ऑपरेशन सिंदूर” क्यों है… ? इसको लेकर कई तरह के चर्चा है लेकिन आम भारतीय अब इस शब्द से कितना जुड़ चुके हैं इसकी एक बानगी कटिहार से आपको दिखा रहे हैं, पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रभावित होकर एक दंपति और उनके परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में अपनी बेटी के जन्म के बाद इस खास दिन को याद रखने के लिए बेटी का नाम ‘सिंदुरी’ रखा है। परिजनों की माने तो पाकिस्तान पर इस प्रारंभिक विजय और उसी दिन बेटी के जन्म से वे लोग बेहद खुश है और इसलिए कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी पुत्री का नाम सिंदूरी रखा है।