मृतक के परिजन से मिल के मंत्री लेशी सिंह ने दी मृत आत्मा को श्रद्धांजलि

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने दी श्रद्धांजलि परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ाढ़स।

पूर्णिया/मलय कुमार झा

बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के बी.कोठी प्रखंड के दिबराधनी और लतराहा पंचायत में सोमवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 8 युवाओं के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाँढस बंधाया। पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और हर परिवार को तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि कई परिवारों के सपनों का टूट जाना है। जिन घरों में कभी बच्चों की किलकारी गूंजती थी आज वहाँ सन्नाटा पसरा है। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना पूरे समाज को झकझोर देने वाली है। इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं, लेकिन इस कठिन समय में मैं इन परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी हूँ।उन्होंने कहा इस परिवार के दर्द को महसूस कर रही हूं। हो सकता है यह घाव कभी न भर सके लेकिन हम सभी को मिलकर इन सभी परिवारों को सहारा देना होगा ताकि वे इस दुख को सहन कर सकें। इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह के साथ बनमनखी विधानसभा के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates