पूर्णिया/मलय कुमार झा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियां के तत्वाधान में आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय पूर्णियां में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के बनमनखी, धमदाहा और बायसी अनुमंडलीय के व्यवहार न्यायालय में भी इसका आयोजन हो रहा है। इसमें सभी तरह के मामले का सुलहनीय समझौते के आधार पर लंबित मामले का त्वरित निष्पादन होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के लगभग 4700 मामले को चिन्हित किया गया है। सभी पक्षकारों और पीड़ितों को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। वहीं पूर्व वाद के मामले में राष्ट्रीयकृत बैंक निजी बैंक बीएसएनल एवं अन्य से संबंधित लगभग 11,800 बकायेदारों और इन ऋणधारकों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन आई एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद, बिजली पानी बिल, श्रम विवाद, वैवाहिक विवाद तलाक को छोड़कर, भू अधिग्रहण, पेंशन उपभोक्ता से संबंधित मामले राजस्व दीवानी वाद, सभी मामले का आॅन द स्पाट निपटारा होगा। जिला जज ने कहा कि इसके लिए पूर्णिया में 15 पीठ का गठन किया गया है जबकि तीन अनुमंडल के लिए एक-एक पीठ का गठन हुआ है। जिस न्यायालय में पक्षकारों का वाद लंबित है उसी में समझौते के आधार पर इसका निपटारा होगा। इसके लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा। जिला जज ने कहा कि संबंधित न्यायालय द्वारा 30.04.2025 से प्री सीटिंग प्री काउंसलिंग की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले का निपटारा होने पर इसका कहीं अपील नहीं होगा।