सासाराम /अविनाश श्रीवास्तव
सासाराम के करगहर प्रखंड के खरारी में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों का देर रात तक हंगामा जारी रहा। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क किनारे बेकार पड़ी एक परित्यक्त कबाड़ी नुमा कार के ढांचे को भी आग लगा दिया। बता दे की इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र प्रिंस कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह कॉलेज का सेमेस्टर एग्जाम देने कैमूर जिला जा रहा था। इसी दौरान बाइक एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। इसके बाद सासाराम के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच गया और छात्र होम सेंटर की मांग करने लगे। छात्रों का कहना है कि पहले भी इस इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमेस्टर एग्जाम होम सेंटर पर ही होता था। लेकिन मनमानी रवैया अपनाते हुए छात्रों का आंतरिक तथा सेमेस्टर एग्जाम भी दूसरे जिला में परीक्षा केंद्र बना कर लिया जाने लगा। ऐसे में अभियंत्रण कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी दूसरे जिला में जाकर परीक्षा देना पड़ रहा है।
उग्र छात्र कॉलेज के पास ही पहले से एक कबाड़ी हो चुके कार में भी आग लगा दी। जिससे बेकार पड़ी कार धू धू कर जल गई। साथ ही सड़क पर देर रात तक आगजनी करते रहे। बाद में सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार तथा आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा तथा समझा बूझकर मामले को शांत किया गया। छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक तथा विश्वविद्यालय पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं तथा कहना है कि अगर परीक्षार्थियों का होम सेंटर रहता तो यह हादसा नहीं होता। बता दे की बाइक दुर्घटना में प्रिंस कुमार नामक एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र घायल हुआ है।