भारत पाक के बीच तनाव को लेकर अररिया, किशनगंज पूर्णियां में हाई अलर्ट जारी बीएसएफ एसएसबी बार्डर पर पूरी तरह मुस्तैद

पूर्णियां/मलय कुमार झा

भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे सीमांचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में नेपाल के बार्डर इलाके पर एसएसबी और बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी कर रहे हैं। जिला पुलिस बल लगातार वाहनों की जांच कर रही है‌। होटल की भी सघन चेकिंग की जा रही है। होटल में ठहरने वालों का सारा डिटेल खंगाला जा रहा है। इसके मद्देनजर पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि भारत पाक के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर एसएसबी के साथ हाई लेवल की बैठक की गई है। बॉर्डर इलाके में कड़ी मुस्तैदी के साथ हरेक वाहनों के साथ साथ आने जाने वाले लोगों की भी सघन जांच चल रही है।
पूर्णियां प्रक्षेत्र के डीआईजी ने बताया कि पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मूड में है। संदेहास्पद वस्तु ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में स्थित कुर्सेला रेल सह सड़क पुल पर भी सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। डीआईजी प्रमोद मंडल ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी पुलिस और सेना पूरी तरह से मुस्तैद है।

गौरतलब है कि पूर्णिया प्रमंडल के तहत अररिया के जोगबनी स्थित बिहार नेपाल बॉर्डर और किशनगंज जिला में नेपाल और बांग्लादेश के बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी पूरी तरह सजग है। डीआईजी ने कहा कि सीमांचल एरिया कई मायनों में संवेदनशील है। इसलिए यहां पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि 7 मई को भारत-नेपाल बॉर्डर से रक्सौल में चार चीनी नागरिकों को दबोचा गया था कुछ दिन पूर्व अररिया जिले के फारबिसगंज में 2 किलो कोबरा की जहर के साथ छह तस्करों को भी पकड़ा गया था। इसलिए सीमांचल के चारों जिलों में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल भी किया गया था। लोगों को किसी भी तरह के आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates