साहिबगंज:- पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड चैती दुर्गा निवासी बिजली दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छंगुरी रजक उर्फ चुटरा एवं गोविंद कुमार मंडल शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और घटना के समय फायर किए गए खोखा को बरामद किया है। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी।
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इससे पहले एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तक कुल 5 आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे भी कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- NIHAL SAH