भारत-पाकिस्तान युद्ध के मध्य नजर पुलिस अलर्ट मोड मे

नालंदा/मिथुन कुमार

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए नालंदा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने आज एक प्रेस वार्ता में सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी होटलों और साइबर कैफे में आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए वैध पहचान पत्र (ID) दिखाना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग की तैनाती की गई है। साथ ही ट्रेनों और बसों में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। जिला प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए जाने के बाद बिहार के सभी जिले आज से हाई अलर्ट मोड पर हैं। नालंदा जिले के राजगीर स्थित आयुध कारखाने के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates