मुख्यमंत्री की हाई लेवल मीटिंग पूर्णिया में संपन्न

भारत पाकिस्तान में खिंची जंग की दीवार सीमांचल में अलर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णियां में किया हाई लेवल मीटिंग दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

पूर्णिया :- मलय कुमार झा

पूरे देश में पाकिस्तान के नापाक हरकत को लेकर जंग की दीवार खिंच चुकी है। लगातार भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। लिहाजा
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए बिहार में भी सतर्कता बरती जा रही है। बार्डर इलाके पर हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। दिन रात चेकिंग की जा रही है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जरिए आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसको देखते हुए एस एसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी कर रहे हैं।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर विशेष रूप से सीमांचल के बार्डर इलाके को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है। अररिया के जोगबनी स्थित बिहार नेपाल बार्डर और किशनगंज में बांग्लादेश बार्डर पर भी निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी और सीमांचल में हाई अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णियां समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में हाई लेवल मीटिंग की। सीएम हेलिकॉप्टर से सुबह साढ़े दस बजे के करीब पूर्णियां कॉलेज के खेल मैदान में बने हैलीपेड पर उतरे। यहां से वाहनों के काफिले के साथ बैठक में शामिल होने पहुंचे।
इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेशी सिंह, एयरफोर्स स्टेशन चुनापुर के अफसर, एसएसबी के डीआईजी, आईटीबीपी के वरिष्ठ अफसर, पूर्णियां प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णियां के डीएम एसपी मौजूद थे। पाकिस्तान जिस तरह की गतिविधि लगातार कर रहा है इस मुद्दे को लेकर बैठक में हरेक बिंदु पर चर्चा हुई। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को बार्डर इलाके पर सतत निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया गया। इस बैठक को लेकर पूर्णियां के समाहरणालय परिसर के चारों तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। समाहरणालय आने जाने वाले रास्ते की बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई थी। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। हर जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। जानकार सूत्रों के मुताबिक बैठक में युद्ध संबंधी रणनीति पर भी मंथन हुआ। यदि कोई आपात स्थिति आती है तो इस दौरान कैसे निपटा जाय इस पर विस्तार से बात हुई। तमाम अफसरों को अपने अपने इलाके में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पूर्णियां के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ समीक्षा कर रहे हैं। इससे संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates