जमुई/हेमंत सक्सेना
जमुई टाऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमारंग स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार की शाम नमाज के बाद एक सनसनीखेज घटना सामने आई। मस्जिद के दरवाजे बेचने को लेकर हुए विवाद में मोहम्मद अजमत अली 31 साल नामक युवक पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसने जमुई थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
घायल मोहम्मद अजमात अली ने बताया कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद वह मस्जिद से बाहर निकल रहा था, तभी मोहम्मद यासीन ने उसे अपशब्द कहे। जब उसने इसका विरोध किया तो मो.यासीन के साथ मौजूद मोहम्मद ताहिर, नसीम अंसारी, मोनू अंसारी, आलम अंसारी, सोहेल अंसारी, मोहम्मद जूलो, एजाज अंसारी, अली अजर, इकबाल अंसारी, साहब अंसारी, बहावअंसारी, सोनू अंसारी और शाहबाज अंसारी ने मिलकर घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
घायल युवक का आरोप है कि यासीन और ताहिर ने मस्जिद में रखे लोहे के रॉड से भी उसके ऊपर हमला किया, जिससे उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं।इस घटना में दाया हाथ फैक्चर हो गया।