पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णियां पुलिस ने दो अलग अलग मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मरंगा थाना को गुप्त सूचना मिली की एक चूड़ा लदे ट्रक में प्रतिबंधित कोडिन कफ सीरप भागलपुर जिले के नवगछिया से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद मरंगा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक ड्राईवर को रोक कर पूछताछ की। इस दौरान तलाशी के क्रम में चूड़ा के बोरा में कार्टन में बंद 29 हजार 900 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरे मामले के बारे में एसपी ने कहा कि कटिहार मोड़ टीओपी रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में मोटर साइकिल पर सवार एक युवक से पूछताछ की गई तो वह भागने लगा जिसे पुलिस बल के जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर पुलिस ने वाहन की डिक्की से एक लोडेड देशी पिस्टल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य युवक विकास कुमार के अब्दुल्ला नगर स्थित घर से 52 जिंदा कारतूस जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों सदर थाना के खुश्कीबाग आनंद नगर निवासी ललित कुमार राय और अब्दुल्ला नगर निवासी उमेश चंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी ने कहा कि इस मामले में कई अन्य बदमाशों का नाम सामने आ रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।