मोतिहारी में नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

चौथी आँख :- मोतिहारी/सोहराब आलम

मोतिहारी में नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, एक बचाया गया, तीसरे की तलाश जारी

मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपणी पंचायत के जोगौलिया कस्बा गांव के समीप बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, एक को सकुशल बचा लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, जोगौलिया वार्ड 12 निवासी आजाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र अरमान, नौशाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र नासिर तथा ललन मियां का 7 वर्षीय पुत्र आयान अपने दोस्तों के साथ बुढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से आयान को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि अरमान का शव कुछ देर बाद नदी में उपलाता हुआ मिला। तीसरे बच्चे नासिर की तलाश अब भी जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मधुबन की अंचलाधिकारी रागिनी कुमारी गुप्ता और थाना अध्यक्ष संजीव मौआर मौके पर पहुंचे और लापता बच्चे की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक अरमान की मां अकबरी खातून और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंचलाधिकारी ने अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को अकेले नदी किनारे जाने से रोकें ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates