पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सिंदूर आॅपरेशन मुद्दे पर कहा कि पूरा देश विपक्ष सब इस मुद्दे को लेकर सरकार के साथ है। पप्पू यादव ने कहा कि सबकी एक ही आवाज थी हमें पीओके दो। हमें हमारी जमीन चाहिए। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना को फ्रीडम दीजिए। गोदी मीडिया और नेता सेना का मनोबल कम नहीं करें। केंद्र सरकार अपने वादे पर कायम रहे। हमारी सेना में पूरी दुनिया से लड़ने की क्षमता है। आतंकवाद खत्म किये बगैर कोई भी निर्णय स्वीकार नहीं।
पप्पू यादव ने कहा कि किसी नेता के ट्विट पर सीजफायर करना कहां तक जायज है। अमेरिका के राष्ट्रपति पर तंज कसते हुए कहा कि जो दूसरे की कृपा पर चुनाव जीता हो उसकी बात पर झुक जाना ठीक नहीं है। जो अमेरिका के ट्वीट पर चले उस मुल्क में पीएम को रहने का कोई औचित्य नहीं है। प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि यदि आपसे देश नहीं संभल रहा है तो मुझे रक्षा मंत्री और गृह मंत्री का दायित्व सौंप दीजिए।
पहलगाम मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंटलीजेंस की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। कितने आतंकी मरे इसे उजागर क्यों नहीं किया गया। सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले पहलगाम से सैन्य और पुलिस बल को किसके आदेश पर हटाया गया। जब आम जनता को जाने की इजाजत नहीं थी तो फिर पर्यटक घूमने कैसे चले गए। यह भी कहा कि वहां तीन क्विंटल बारूद कैसे आया यह पाकिस्तान से आ नहीं सकता।
पप्पू यादव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार पर कोई कैसे भरोसा करे वहां आतंकवादी ही सरकार चलाती है। जिस देश के फोर्स के पास खाने का पैसा नहीं है वह भारत को डराता है। अब बहुत हो गया।
गोला बारूद तीसरा विश्वयुद्ध समाधान नहीं है आतंकवाद को खत्म करने में दुनियां का सपोर्ट मिले। पप्पू यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए पैदा हुए हैं। कभी पुलवामा और कभी पहलगाम पर चुनाव करवा कश्यप राजनीति करते हैं। इन्हें सिर्फ एशो आराम चाहिए। बिहार के आगामी चुनाव को लेकर कहा कि साढ़े चार साल तक नेताओं को जनता की याद नहीं आती ये लोग चुनाव को सिर्फ राजनीतिक अखाड़ा बनाना चाहते मगर जनता इन्हें सबक सिखाएगी।