मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतीहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर का कुख्यात अखिलेश राम उर्फ मास्टर उर्फ सर जी के बड़े मास्टरमाइंड भास्कर सहनी को उसके सहयोगी के साथ लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है मोतीहारी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के एक बड़े गिरोह का मास्टरमाइंड भास्कर साहनी अपने सहयोगी के साथ एक जगह बैठ बैठकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था तभी केसरिया थाने की पुलिस ने भास्कर सहनी को उसके सहयोगी हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया चकिया के प्रभारी एसडीपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की केसरिया थाना इलाके में बेतिया का कुख्यात अपराधी भास्कर सहनी जो मुजफ्फरपुर के एक बड़े गिरोह का मास्टरमाइंड माना जाता है वह कीसी एक गुप्त जगह बैठकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था तब तक पुलिस ने भास्कर सहनी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है भास्कर सहनी पर लगभग आधा दर्जन थानों में कई मुकदमा दर्ज है।