पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णियां में 20 मई को रोड पर ऑटो और ई रिक्शा नहीं चलेगा। संघ के सदस्यों ने बैठक कर हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर शहर के टाउन हॉल में बिहार स्टेट ऑटो ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले चालकों के साथ बैठक की गई। ऑटो और ई रिक्शा संघ के महासचिव राजीव कुमार झा ने बताया कि आगामी 20 मई को स्टेयरिंग छोड़ो करो चक्का जाम अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ऑटो और ई रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। महासचिव ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार के द्वारा स्कूल में ऑटो ई रिक्शा के चालकों पर स्कूली बच्चों के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। काफी दिनों तक वाहन पर बच्चों का बैठना बंद रहा। काफी संघर्ष के बाद ई रिक्शा और ऑटो चालकों सरकार के तरफ से वाहन पर बच्चों को ढोने की अनुमति मिल गई। इस दौरान कुछ ऑटो और ई रिक्शा चालकों को अभी भी अनुमति नहीं मिली है। राजकुमार झा ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा ऑटो रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है। इस कलर कोड के माध्यम से ऑटो और ई रिक्शा चालक दो से तीन किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का यही फैसला रहा तो ऑटो और टोटो चालक भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि गाड़ी का किस्त तो दूर घर की रोजी रोटी भी नहीं चल पाएगी। इन सभी समस्याओं को लेकर 20 मई को बिहार स्टेट ऑटो ई रिक्शा चालक संघ चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।