पूर्णियां/मलय कुमार झा
नर्सिंग के क्षेत्र में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दया और सेवा की प्रतिमूर्ति के रुप में लोग जानते हैं। इन्हें लेडी विथ लैंप के रूप में भी प्रसिद्धि मिली। इनका जन्म 12 मई 1820 को इटली के फ्लोरेंस में हुआ था। उच्च वर्ग में जन्म लेने वाली के बाद भी अभावग्रस्त सेवा के मार्ग को चुना। हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाने की परंपरा है। इंटरनेशनल नर्सिंग दिवस के अवसर पर पूर्णियां
जिले के के नगर प्रखंड के काझा स्थित शिवम हायर एजुकेशन एंड पटेल नर्सिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशिका नूतन गुप्ता ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थान के फैकल्टी मेंबर ने डायरेक्ट का बुके देकर स्वागत किया। संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने हाथ में कैंडिल लेकर मानव सेवा का प्रण लिया। इस दौरान बच्चों ने मरीज का बेहतर सेवा करने का संकल्प लिया। संस्थान की निदेशिका नूतन गुप्ता ने कहा कि हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को इंटरनेशनल नर्सिंग डे के रुप में मनाने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को फैकल्टी मेंबर ने कैंडिल के साथ शपथ दिलाया। फैकल्टी मेंबर ने कहा कि इसके माध्यम से स्टूडेंट को मानव सेवा का पाठ पढ़ाया गया। कालेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संगीत की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।