औरंगाबाद/रूपेश कुमार
औरंगाबाद में तिलक के तीन दिन पहले ही युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना बर थाना क्षेत्र के महुवार खैरा गांव की है मिश्रा की पहचान उसी गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है हालांकि युवक फांसी क्यों लगाया है यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हैलेकिनघटना के बाद से परिजनों में कोहराम सी मच गई है इधर घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।